यह पाँच चीज़ें,जिनमे सबसे ज़्यादा प्रोटीन होता है! अपने डाइट मे कर सकते हैं शामिल !

 हेल्थ डेस्क ! ऐसा मिस कांसेप्शन है कि सबसे ज़्यादा प्रोटीन मीट में पाया जाता है ! पानी के बाद प्रोटीन हमारी बॉडी के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है ! प्रोटीन एमिनो एसिड से बनते हैं ! हमारी बॉडी मे 22 एमिनो एसिड होते हैं बॉडी मे 10 एमिनो एसिड बनते हैं बाकी के हम फूड के थ्रू ही कंज़्यूम करते हैं !


कितना प्रोटीन होता है ज़रूरी 

   18 साल के ज़्यादा के व्यक्ति को बॉडी वेट का पर किलोग्राम का 0.8 ग्राम प्रोटीन चाहिए होता है !

    आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में जिनमे आपको ज़्यादा प्रोटीन मिलता है !


1. सोयाबीन 

1 कप सोयाबीन में 18 ग्राम प्रोटीन होता है ! इसकी आप सब्ज़ी बनाकर खा सकते हैं ! इसके अलावा सोया चंक को उबाल कर ऊपर से नमक डालकर भी खा सकते हैं !


2. ब्रोकली 

ब्रोकली मे 4.5 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है ! इसे आप अपनी डेली डाइट का हिस्सा बना सकते हैं ! इसमें कैंसर से लड़ने वाले पार्टिकल भी पाये जाते हैं !


3. बादाम 

8 से 10 बादाम में करीब 12 ग्राम प्रोटीन होता है ! इसमें मग्निसियम, कैल्शियम और आयरन भी पाया जाता है ! यह एनर्जी देने के साथ ही बॉडी में प्रोटीन को बूस्ट करते हैं !


4. कटहल 

एक छोटी कटोरी कटहल में 3 ग्राम प्रोटीन होता है ! मीट की तरह दिखने वाले कटहल में पोटेशियम, कैल्शियम और आयरन भी अच्छी मात्रा मे पाया जाता है !


5. कुटु का आटा या बकव्हीट 

एक कप कुटु के आटे में 6 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है ! यह बाज़ार में आसानी से मिल जाता है ! इसमें आसानी से पचने वाला प्रोटीन होता है ! 


निष्कर्स 

आप के जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की जीतने भी पाँच चीजों के बारे में हमने लिखा है, सब प्राकृतिक फूड्स हैं आप इन्हे कभी भी खा सकते हैं !

टिप्पणियाँ